उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में एक मां ने अपने दो मासूम बेटों की गला कटाकर हत्या कर दी. बेटों की हत्या करने के बाद महिला ने खुद अपनी गर्दन और जीभ भी काट ली. घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बदायूं के उसैत स्थित मोहम्मदपुर गांव निवासी किसान ओंकार की पत्नी मीरा ने बुधवार को अपने आठ साल के बेटे संतोष और पांच साल के बेटे सुनील की हंसिया से गला काटकर हत्या कर दी. दोनों बच्चों की निर्मम हत्या करने के बाद मीरा ने खुद हंसिया से अपनी गर्दन और जीभ भी काट ली.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल मीरा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मीरा की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने संतोष और सुनील के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि मीरा मानसिक रूप से बीमार है.