उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से जमीन विवाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां के कुछ दबंगों ने जमीन नहीं देने के एवज में एक महिला को न सिर्फ पीटा बल्कि उसके कपड़े उतारकर पेड़ से उल्टा लटका दिया.
बताया जाता है कि जिले के कुछ दबंग महिला से जमीन ट्रांसफर करने के लिए कह रहे थे, लेकिन महिला इसके लिए लगातार मना कर रही है. ऐसे में इंसानियत को शर्मसार और कानून को धता बताते हुए दबंगों ने पहले तो महिला की पिटाई की, फिर उसके कपड़े उतारकर पेड़ से उल्टा लटका दिया.
खास बात यह है कि घटना के बाद जब महिला शिकायत दर्ज करवाने पुलिस के पास गई तो पुलिस ने भी उसे जलील किया और शिकायत को अनसुनी कर दी. लोगों का कहना है कि यह सब दबंग लोगों की ऊंची पहुंच के कारण हुआ है. हालांकि बाद में बलरामपुर जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.