scorecardresearch
 

पंचायत में अपमान पर युवती ने पिया तेजाब

पड़ोसी से प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत में बेइज्जत किए जाने से आहत एक युवती ने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की है. मामला मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पड़ोसी से प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत में बेइज्जत किए जाने से आहत एक युवती ने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की है. मामला मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. कांठ के एक गांव में रहने वाली अठारह वर्षीय युवती का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेमी से बात करने में दिक्कत होती थी इसलिए उसे मोबाइल गिफ्ट करने के फेर में युवती मायके आई अपनी शादीशुदा बड़ी बहन की सोने की बालियां चोरी कर ली.

Advertisement

युवती ने बालियां प्रेमी को दे दीं और उसने बालियां बेचकर मोबाइल खरीद लिया. बालियां खोने पर घर में खलबली मची. परिजनों को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ तो उससे पूछा गया. इसी पूछताछ में गांव का प्रधान भी शामिल हो गया और उसने युवती को थप्पड़ मार दिए. जिस पर उसने बालियां चोरी कर प्रेमी को देने की बात कबूल कर ली.

इस घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को गांव में युवती के पिता के दरवाजे पर पंचायत बैठी. जिसमें युवती को उसकी करतूत के लिए शर्मसार किया गया. भरी पंचायत युवती को पीटा भी गया लेकिन प्रेमी ने उसका साथ नहीं दिया. युवती बेइज्जती और प्रेमी की बेवफाई को बर्दाश्त नहीं कर सकी. उसने तेजाब पिया और पंचायत में ही आकर जमीन पर गिर पड़ी. आनन फानन उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. युवती के पिता ने ग्राम प्रधान समेत दस लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

Advertisement
Advertisement