यूपी के कन्नौज जनपद में पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और भाग निकली. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुटी है.
पुलिस के अनुसार, ठठिया के भुलभुलियापुर गांव में 30 वर्षीय किसान प्रवीण कुमार अपनी पत्नी उमा देवी के साथ रहता था. शुक्रवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उमा ने कुल्हाड़ी से वार कर प्रवीण की हत्या कर दी और भाग निकली.
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने प्रवीण का खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर प्रवीण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में आरोपी उमा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश में लगी है.
इनपुट- IANS