scorecardresearch
 

छठ पूजा के लिए यूपी सरकार की एडवाइजरी, महिलाओं से घर या आसपास ही पर्व मनाने की अपील

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, पूजा कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क पहनना होना जरूरी होगा. बता दें कि छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ बुधवार से शुरू हो रहा है.

Advertisement
X
छठ पूजा के लिए योगी सरकार की एडवाइजरी जारी (फाइल फोटो)
छठ पूजा के लिए योगी सरकार की एडवाइजरी जारी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छठ पूजा के लिए योगी सरकार की एडवाइजरी
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क जरूरी
  • सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने छठ पूजा के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, पूजा कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क पहनना जरूरी होगा. बता दें कि छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ बुधवार से शुरू हो रहा है. ये व्रत संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के के लिए रखा जाता है.

Advertisement

सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक

- महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे पर्व को घर पर या घर के निकट ही मनाएं.
- नदी, तालाब के किनारे पारंपरिक स्थानों पर पूर्व की तरह नगर निगम द्वारा अर्ध्य दिए जाने की समुचित व्यस्वस्था की जाए.
- नदी, तालाब के किनारे शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए. 
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.
- सभी कार्यक्रमों में 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाए. 

देखें: आजतक LIVE TV

छठ पूजा कार्यक्रम

18 नवंबर 2020, बुधवार- चतुर्थी (नहाय-खाय)
19 नवंबर 2020, गुरुवार- पंचमी (खरना)
20 नवंबर 2020, शुक्रवार- षष्ठी (डूबते सूर्य को अर्घ्य)
21 नवंबर 2020, शनिवार- सप्तमी (उगते सूर्य को अर्घ्य)

सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा की. छठ पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई के साथ ही वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रुकने, बैठने, पेयजल, शौचालय और वाहन पार्किंग की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने पर्व के दिनों में जुटने वाली भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि छठ पर्व पर अत्यधिक भीड़ होती है. इसलिए सभी जिलों में भी भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सारे उपाय किए जाएं. उन्होंने छठ पूजा संपन्न होने के बाद भी पूजास्थल की सफाई कराने को कहा. 

 

Advertisement
Advertisement