scorecardresearch
 

नियम तोड़कर मिला था प्रमोशन, इन चार अफसरों को योगी सरकार ने बनाया चपरासी-चौकीदार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त फैसला लेने का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार ने यूपी के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को पदावनत (डिमोशन) कर चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है.

Advertisement
X
CM योगी आदित्यनाथ की सरकार का एक और कड़ा फैसला
CM योगी आदित्यनाथ की सरकार का एक और कड़ा फैसला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रमोशन पाए 4 लोगों पर गिरी गाज
  • डिमोशन कर पुराने पद पर बहाल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त फैसला लेने का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार ने यूपी के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों का डिमोशन कर उन्हें चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है.

Advertisement

योगी सरकार ने यूपी के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को पदावनत कर चपरासी, चौकीदार, आपरेटर और सहायक बना दिया है. नियम विरुद्ध पदोन्नति पाए सूचना विभाग के 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनके मूल पद पर वापस भेजा गया.

उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में प्रमोशन पाए 4 लोगों का डिमोशन कर दिया गया है. अब ये अपर जिला सूचना अधिकारी की जगह चौकीदार, चपरासी, सिनेमा ऑपरेटर और सहायक बनाए गए हैं. इन चारों का इन्हीं उक्त पदों पर प्रमोशन हुआ था लेकिन नियम विरुद्ध जाकर ये प्रमोट किए गए थे.

देखें: आजतक LIVE TV

प्रमोट हुए 4 अफसरों का डिमोशन किया गया है उसमें नरसिंह, दयाशंकर, विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह शामिल हैं. नरसिंह को चपरासी, दयाशंकर को चौकीदार के अलावा विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक बनाया गया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement