scorecardresearch
 

उत्तरप्रदेश: योगी सरकार चलाएगी महिलाओं के लिए विशेष पिंक बसें

ये बैठक निगम कार्यालय में दोपहर 3:30 बजे आयोजित होगी. बैठक में निगम के चेयरमैन और एमडी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एसी बस किराए में कटौती का प्रस्ताव भी हो सकता है.

Advertisement
X
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में गुरुवार को परिवहन विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक है. इसमें लखनऊ की महिलाओं को खास तोहफा मिलने की उम्मीद है. योगी सरकार निर्भया फंड से पिंक बसें खरीदने जा रही है. यह बसे खास तौर पर महिलाओं के लिए होंगी. इसमें स्टाफ महिलाएं ही होगी.

निर्भया फंड से खरीदी जाएंगी बस

परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में 50 पिंक बसों की खरीद के प्रस्ताव को भी मिलेगी मंजूरी. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय के 'निर्भया फंड' से खरीदी जानी है.

बैठक में निगम के चेयरमैन मौजूद

ये बैठक निगम कार्यालय में दोपहर 3:30 बजे आयोजित होगी. बैठक में निगम के चेयरमैन और एमडी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एसी बस किराए में कटौती का प्रस्ताव भी हो सकता है.

किराए में कटौती संभव

वहीं स्कैनिया और वॉल्वो बसों के किराए में 15 फीसदी तक की कटौती संभव है. साथ ही एसी जनरथ बस के किराए में 25 फीसदी तक कटौती हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बुधवार देर रात में  रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले देर रात योगी लखनऊ के जियामऊ के रैनबसेरे में पहुंचे. यहां उन्होंने रैनबसेरे में रहने वाले लोगों का हाल चाल जाना. रैन बसेरों के हालात की चर्चा की. साथ ही यहां मौजूद लोगों को कंबल दिए गए.

Advertisement
Advertisement