उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का नया कैबिनेट तैयार हो गया है और मंत्री को उनका मंत्रालय भी सौंप दिया गया है. ऐसे में अब किस तरह से संकल्प पत्र में दिए गए वादों को पूरा किया जाए, इस पर सभी का जोर देखने को मिला है. इसी कड़ी में अब सभी नए मंत्रियों को 100 दिन का चैलेंज दे दिया गया है. कुछ लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं, जिन्हें अब 100 दिनों के भीतर पूरा करना होगा.
जानकारी मिली है कि सभी मंत्रियों को 100 दिनों का एक एजेंडा दिया गया है. मंत्रियों को भी अपने-अपने मंत्रालय का प्लान साझा करना होगा. इसके बाद संकल्प पत्र के आधार पर हर मंत्रालय को अलग-अलग लक्ष्य दिए जाएंगे जिन्हें समय रहते पूरा करना होगा. खबर ये भी है कि इस बार राज्य सरकार द्वारा हर तीस दिन बाद यानी की एक महीने बाद समीक्षा की जाएगी. हर मंत्रालय को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना होगा और हर योजना की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी. मंत्रियों के अलावा अधिकारियों को भी लापरवाही ना बरतने की बात कही गई है. गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे, इस पर जोर दिया गया है.
वैसे नई सरकार के गठन के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आ रहे हैं. उनकी तरफ से फ्री राशन योजना को तीन महीनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में गरीबों को और तीन महीनों तक मुफ्त में सरकार द्वारा राशन मिलता रहेगा. पिछले कई दिनों से इस ऐलान की अटकलें लगाई जा रही थीं. खबर थी यूपी चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद इस फ्री राशन योजना को और विस्तृत किया जा सकता है. अब सरकार ने उस दिशा में कदम बढ़ा लिए हैं. वैसे फ्री राशन के अलावा होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर देने जैसे ऐलान भी किए गए हैं.