उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस समेत अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां 15 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी है.
प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय ने बयान जारी कर पुलिस समेत अन्य संबंधित सरकारी अधिकारियों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के मद्देनजर 15 अगस्त तक पुलिस समेत अन्य संबंधित विभाग के कर्मियों को कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाए.
बकरीद 12 अगस्त मनाई जाएगी जबकि रक्षाबंधन 15 अगस्त को है. लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था के मद्देनजर योगी सरकार ने सरकारी महकमों में 15 अगस्त तक छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया है.
Uttar Pradesh Chief Secretary Anup Chandra Pandey: Leaves of police officials or employees of concerned government departments shall not be accepted till August 15 to ensure security & other arrangements during upcoming festivals.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने इस संबंध में रविवार को एक बयान जारी किया. बयान में पुलिस समेत अन्य संबंधित सरकारी अधिकारियों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के मद्देनजर 15 अगस्त तक पुलिस समेत अन्य संबंधित विभाग के कर्मियों को कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाए.