scorecardresearch
 

UP: गैंगरेप के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, जानिए UP में कहां-कहां हुए एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद एनकाउंटर और बुलडोजर चलने का सिलसिला जा रही है. सहारनपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया, जबकि चंदौली में पुलिस ने एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी पकड़ा गया है.

Advertisement
X
अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते दिनो में यूपी में कई जगहों पर एनकाउंटर
  • सहारनपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद अपराधियों, बदमाशों और माफियाओं पर बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही योगी सरकार की एनकाउंटर मुहिम भी जारी है. सरकार गठन के बाद से ही पुलिस द्वारा लगातार एनकाउंटर किए जा रहे हैं और बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है. 

Advertisement

आलम यह है कि एनकाउंटर के खौफ से अपराधी थानों में खुद ही सरेंडर कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि योगी सरकार पार्ट-2 के गठन के बाद कहां पर चले बुलडोजर, कहां तड़तड़ाई बदमाशों पर गोलियां और उत्तर प्रदेश में किन-किन जगहों पर खौफ के मारे अपराधियों और बदमाशों ने खुद को पुलिस के हवाले किया.

चंदौली में पुलिस एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी अरेस्ट

सबसे ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली का है, जहां आज यानी एक अप्रैल को पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ में 50 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर के दौरान इस बदमाश के पैर में गोली लगी है. दिनेश सोनकर नाम का यह बदमाश लुटेरों का गैंग चलाता था और चंदौली के साथ-साथ वाराणसी में लूटपाट करता था.

सीतापुर में तीन मुठभेड़, सात गिरफ्तार

Advertisement

सरकार बनने के बाद से सीतापुर में 3 अलग-अलग मुठभेड़ों में 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए. इनमें जनपद के रामपुर कला थाना क्षेत्र में 3, हरगांव थाना क्षेत्र में 2 व कोतवाली देहात थाना इलाके में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

फिरोजाबाद मे मुठभेड़ के बाद लुटेरा गिरफ्तार

फिरोजाबाद में 30 मार्च की देर रात एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लुटेरे ई रिक्शा लूट कर भाग रहे हैं. पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया और सांती पुल के ऊपर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरों ने पुलिस पर फायर कर दिया.

आगरा में मुठभेड़ के बाद बदमाश अरेस्ट

आगरा में 25 मार्च को हरीपर्वत थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त कबीर उर्फ कपिल और नदीम को गिरफ्तार किया गया.

बुलंदशहर में मुठभेड़

बुलंदशहर में अब तक तीन एनकाउंटर हुए, जिनमें 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें गोकशी करने वाले 5 बदमाशों को एक ही दिन यानी 26 मार्च की रात्रि में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

30 मार्च को बस्ती में एनकाउंटर

Advertisement

बस्ती सदर कोतवाली के हर्दिया बांसी मार्ग पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी बदमाश उमेश को पुलिस ने अरेस्ट किया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाश पर बस्ती, गोरखपुर, फैज़ाबाद और गोंडा में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

31 मार्च को गोंडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार

गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी राजा को पुलिस ने कल मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी. 

बलरामपुर में एनकाउंटर के बाद गो-तस्कर गिरफ्तार

26 मार्च को बलरामपुर पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि घटना में शामिल एक बदमाश बाइक से फरार हो गया.

सहारनपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव चालकपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया. दरअसल सहारनपुर के थाना चिलकाना के गांव चालाकपुर में एक सप्ताह पूर्व एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. तहरीर के आधार पर थाना चिलकाना पुलिस ने गांव चालाकपुर निवासी दो सगे भाइयों के खिलाफ गैंग रेप करने एवं मारपीट करने की संगीन धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. 

Advertisement

लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका. तो थाना चिलकाना प्रभारी सत्येंद्र राय 31 मार्च को भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर गांव चालाकपुर पहुंचे.सबसे पहले पूरे गाँव में ढोल बजवाकर गांव को सूचित किया कि यदि आरोपी कहीं भी छिपे हुए है तो वह स्वंय को पुलिस के हवाले कर दे. लेकिन जब आरोपी पुलिस के सामने नहीं आए तो पुलिस ने बुलडोजर चला दिया.

 

Advertisement
Advertisement