scorecardresearch
 

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे UP के ये शहर, योगी सरकार ने दिए DPR बनाने के निर्देश

इन शहरों में अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, गोरखपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मेरठ और फिरोजाबाद शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में इन शहरों में 50-50 करोड़ रुपए का विकास कार्य किया जाएगा.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्ट सिटी के लिए योगी सरकार ने दिए DPR बनाने के निर्देश
  • पहले चरण में 50-50 करोड़ रुपए का विकास कार्य होगा
  • 3 शहरों में आधुनिक बस स्टॉप बनाए जाएंगे

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के साथ और शहरों को स्मार्ट शहर की तरह विकसित करने जा रही है. इन शहरों में अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, गोरखपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मेरठ और फिरोजाबाद शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में इन शहरों में 50-50 करोड़ रुपए का विकास कार्य किया जाएगा. इस बारे में स्थानीय निकाय निदेशालय के जरिए शहरों के नगर आयुक्तों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर बनाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. 

Advertisement

मौजूदा समय में प्रदेश में 17 नगर निगम है और इनमें से केंद्र सरकार ने 10 शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया है. इन शहरों में आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, वाराणसी, झांसी, बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद शामिल हैं. 

फिलहाल, इन शहरों को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने का काम चल रहा है. इनके अलावा बचे हुए 7 नगर निगमों को यूपी सरकार अब अपने खर्चे पर स्मार्ट सिटी बनाएगी.  अभी तक इन शहरों का डीपीआर नहीं बना था, लेकिन डीपीआर बनते ही काम शुरू हो जाएगा. सरकार की परियोजना में 3 शहरों में आधुनिक बस स्टॉप बनाए जाएंगे. 24 घंटे जल पूर्ति की व्यवस्था की जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

 

शहरों के पुराने क्षेत्रों को हैरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा. मुख्य स्थानों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. सभी घरों को अनिवार्य रूप से सीवर के कनेक्शन दिए जाएंगे. सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. पूरे शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए डस्टबिन लगाए जाएंगे. इसके अलावा शहरों के दूसरे विकास के लिए लोगों से सुझाव भी लिए जाएंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement