उत्तर प्रदेश के एक युवक ने अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हमले की धमकी दी है. इस धमकी के बाद एफबीआई ने एनआईए की मदद मांगी और तब जाकर यूपी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले को लेकर FBI और एनआईए के संपर्क में है.
जानकारी के मुताबिक युवक जालौन का रहने वाला है और पुलिस ने उसे इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने 5 बार फोन करके मियामी एयरपोर्ट पर हमले की धमकी दी. पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है और इस धमकी के पीछे की वजह का पता लगाने में जुट गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक के पास के बिटकॉइन मनी भी बरामद की गई है. इसी के चलते वह अपना पैसा रिकवर कर चाहता था और उसने फर्जी नाम से अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI से संपर्क किया था. एजेंसी से मनमाफिक जवाब न मिलने के बाद उसने मियामी एयरपोर्ट पर कॉल किया और ग्रेनेड से एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी.
On the basis of input from NIA, we detained a 18-yr-old man from Jalaun yesterday, for making threat calls to attack US's Miami airport. The calls were made 5 times in October. During interrogation, he confessed to making those those calls: UP DGP OP Singh pic.twitter.com/hC2n6EVwdP
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2018
यूपी के डीजीपी ओ पी सिंह ने बताया कि युवक ने 2 से 31 अक्टूबर के बीच एयरपोर्ट पर कॉल किया था. इसके बाद एफबीआई ने एनआईए से संपर्क किया और यूपी एटीएस हरकत में आ गई. पुलिस ने अब आरोपी को दबोच लिया है और उसके पास से लेपटॉप बरामद किया गया है. डीजीपी ने बताया कि युवक ने कॉल करने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था.
पुलिस के मुताबिक इस बारे में युवक ने अपने परिजनों को नहीं बताया और न ही परिजनों को बिटकॉइन मनी के बारे में कोई जानकारी थी. पुलिस ने परिजनों से अपील की है कि वो ऑनलाइन लेन-देन करने वाले अपने बच्चों पर नजर रखें.