scorecardresearch
 

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: चंदौली में BJP और SP की सीधी टक्कर, दोनों ने किए जीत के दावे

चंदौली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण यादव ने चंदौली के एडीएम न्यायिक के कार्यालय में अपना अपना पर्चा दाखिला किया.

Advertisement
X
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: चंदौली में BJP-SP की टक्कर
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: चंदौली में BJP-SP की टक्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंदौली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 2 ने किया नामांकन
  • भाजपा से दीनानाथ शर्मा और सपा से तेज यादव ने भरा पर्चा
  • दोनों प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का किया दावा

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज नामांकन हुआ. इसी कड़ी में चंदौली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया.भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण यादव ने चंदौली के एडीएम न्यायिक के कार्यालय में अपना अपना पर्चा दाखिला किया. इस दौरान दोनों ही दल के प्रत्याशियों के प्रस्तावक अनुमोदक और समर्थक मौजूद रहे.

Advertisement

नामांकन के बाद दोनों ही दल के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.साथ ही साथ चुनाव जीतने के बाद जिले के विकास के प्रति अपनी प्राथमिकताओं को भी बताया. गौरतलब है कि चंदौली में कुल 35 जिला पंचायत सदस्य हैं.जिनमें 14 समाजवादी पार्टी आठ भारतीय जनता पार्टी और नौ निर्दलीय सदस्य हैं.

इस लिहाज से समाजवादी पार्टी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.लेकिन अपनी संख्या बल कम होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपनी जीत का दम भर रहे हैं.दोनों ही दलों के प्रत्याशी इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनके पास जीत के बहुमत का जादुई आंकड़ा मौजूद है.

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष का यह चुनाव 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है. लिहाजा सूबे की दोनों बड़ी पार्टियां, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही हैं. भाजपा और सपा दोनों के लिए ही यह चुनाव नाक का सवाल बना हुआ है.

Advertisement

हालांकि चंदौली में बहुमत के नजदीक का आंकड़ा तो समाजवादी पार्टी के पास है. 35 में सपा के पास कुल 14  पंचायत सदस्य हैं.जबकि भाजपा के साथ ही जिला पंचायत सदस्य हैं. लेकिन कम सदस्यों का आंकड़ा होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी भी अपनी जीत का दावा कर रही है.

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण यादव का कहना है कि बीजेपी के शासन काल से जनता त्रस्त हो चुकी है. समाजवादी पार्टी ने चंदौली जनपद का हमें प्रत्याशी बनाया है. हमारे साथ पार्टी के 15 मेंबर हैं और बाकी 5-7 मेंबर और भी हमारे संपर्क में हैं और इस चुनाव को हम जीतेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा का कहना है कि हमें 4 सेट में नामांकन किया है और हमारी प्राथमिकता विकास की रहेगी. हम जिले का विकास करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.हमें अन्य दल के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है और हम चुनाव जीतेंगे. 3 तारीख को परिणाम आएगा आप देखेंगे कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी.

बहरहाल, नामांकन के बाद भाजपा और सपा दोनों ही दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.लेकिन यह तो 3 जुलाई को ही पता चल पाएगा कि जीत किसकी होती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement