उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रतिपक्षी दल बीएसपी की मुखिया मायावती ने आजमगढ़ में पूर्व विधायक और बसपा नेता सर्वेश कुमार सिंह की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सूबे में जंगल राज कायम हो जाने का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की है.
मायावती ने रविवार को पार्टी कार्यालय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी के कामकाज की समीक्षा के लिए बुलायी गयी एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक सर्वेश कुमार सिंह की हत्या से साफ है कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जिस तरह से बदमाशों, माफियाओं एवं अन्य आपराधिक तत्वों का बोलबाला हो गया है ,उससे कानून का राज समाप्त हो गया लगता है. प्रदेश में जो हालात हैं, वे शर्मनाक और निंदनीय हैं, इसमें केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है. बीएसपी नेता ने कहा कि सपा सरकार की द्वेषपूर्ण और माफियाओं को संरक्षण देने वाली नीति से स्थिति बहुत खराब हो गयी है.
सपा राज में समाज के हर तबके को दुखी और परेशान बताते हुए मायावती ने आरोप लगाया कि जब लोग अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो उन पर लाठियां बरसायी जाती हैं और जनसमस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अधिकारियों का इधर-उधर तबादला करके परेशान किया जाता है.
मायावती ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए केवल मीडिया के भरोसे न रह कर पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर काम करने और सर्व समाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाये जाने पर जोर दिया है.