scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का हार्ट अटैक से निधन

उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
उपेंद्र दत्त शुक्ल (फाइल फोटो)
उपेंद्र दत्त शुक्ल (फाइल फोटो)

Advertisement

  • यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन
  • हार्ट अटैक के बाद स्थानीय डाक्टर्स ने किया मृत घोषित

उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का गोरखपुर में निधन हुआ. उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. उपेंद्र दत्त शुक्ल लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी: सभी मजदूरों को रोजगार देगी योगी सरकार, ला रही लेबर रिफॉर्म कानून

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के जरिए शपथ लेने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी. उपेंद्र दत्त शुक्ल गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर 2018 में उपचुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

उस दौरान समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवीण निषाद के हाथों उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त एसपी के प्रवीण निषाद को कुल 4,56,513 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ल को कुल 4,34,632 वोट मिले. एसपी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ल को 21881 मतों से हराया था.

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार के कई फैसलों पर उठाए सवाल

बता दें कि उपेंद्र दत्त शुक्ल की पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती थी. कार्यकर्ताओं के बीच इनकी अच्छी पकड़ थी. वहीं पार्टी में भी इन्होंने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थी. उपेंद्र दत्त शुक्ल जब विद्यार्थी थे तभी से इनका झुकाव बीजेपी की तरफ रहा था.

Advertisement
Advertisement