UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पर्चा पांच लाख रुपये तक में बिका है. मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की तीन टीमें बनाई गई हैं. एसटीएफ ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
मामले की पुष्टि होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं, मामले से अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए हैं. उन्होंने लखनऊ में अलीगंज स्थित लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन में हंगामा किया. फिलहाल तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात है.
पूरे मामले पर पुलिस महानिदेशक एके जैन का कहना है कि पर्चा लीक होने की जानकारी शनिवार देर रात ही मिली थी. लिहाजा, परीक्षा कैंसिल कर दी गई है और अब दोबारा परीक्षा होगी. पुलिस और एसटीएफ की टीमें मामले की जांच कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले गिरोह का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में कुछ नए नंबर मिले हैं, जिनसे पेपर लीक हुआ है. इनमें से कोई परीक्षा पेपर लीक करने वाले गैंग से जुड़ा हो सकता है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारियां होंगी.
उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने की जानकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्य सचिव को दे दी गई है. परिक्षार्थियों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और कानून को अपने हाथ में न लें. उल्लेखनीय है कि रविवार को आयोजित इस परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में 917 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पीसीएस की इस प्रारंभिक परीक्षा में 4.45 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है.
इनपुट: IANS