scorecardresearch
 

अयोध्या के विवादित परिसर में कमिश्नर ने की पूजा, मचा बवाल

अयोध्या के विवादित परिसर में खुदाई स्थल के निरीक्षण के दौरान रविवार को परिसर के रिसीवर-कमिश्नर वीके द्विवेदी ने गर्भगृह में मौजूद रामलला की पूजा-अर्चना की. इस पर राममंदिर पर चल रहे विवाद से जुड़े लोग भडक़ गए.

Advertisement
X

अयोध्या के विवादित परिसर में खुदाई स्थल के निरीक्षण के दौरान रविवार को परिसर के रिसीवर-कमिश्नर वीके द्विवेदी ने गर्भगृह में मौजूद रामलला की पूजा-अर्चना की. इस पर राममंदिर पर चल रहे विवाद से जुड़े लोग भडक़ गए. उन्होंने कमिश्नर पर, लगातार दूसरी बार निरीक्षण के दौरान पूजा करने का आरोप लगाते हुए पर्यवेक्षक जज से भी मौखिक शिकायत की है. लोगों की बढ़ती नाराजगी पर ऐडिश्नल मैजिस्ट्रेट ने बाबरी मस्जिद के अभियोगी हाजी महबूब से मुलाकात की. हालांकि हाजी महबूब के मुताबिक रविवार को टीम के साथ वो परिसर नहीं गए थे.

Advertisement

उधर, महंत धर्मदास के प्रतिनिधि हरदयाल जोशी ने भी कमिश्नर के गर्भगृह में जाकर ध्यान लगाने की बात कही है. उस दौरान आम लोगों का दर्शन तक रोका गया. उन्होंने बताया कि इसी से नाराज निरीक्षक टीएम खान तय समय से पहले चले गए.

विवादित परिसर के खुदाई स्थल पर कोर्ट के आदेश पर हर महीने के दूसरे रविवार को भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग और पक्षकारों की टीम निरीक्षण के लिए आती है. रविवार को एएसआई के इंदु प्रकाश, एए हाशमी, पर्यवेक्षक जज एसके सिंह और टीएम खान, कमिश्नर वीके द्विवेदी, निर्मोही अखाड़े के वकील रणजीत वर्मा खुदाई स्थल पर निरीक्षण के लिए गए थे.

Advertisement
Advertisement