scorecardresearch
 

यूपी के राज्यपाल बोले पानी देना सबका कर्तव्य, न हो राजनीति

प्रदेश में पानी की रेल पर हो रही सियासत पर पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए राज्यपाल ने बड़े सधे अंदाज में पानी की जरूरत बताते हुए राजनीति न करने की सलाह दी.

Advertisement
X
यूपी के राज्यपाल राम नाईक
यूपी के राज्यपाल राम नाईक

Advertisement

बुंदेलखंड में आई पानी को रेल को लेकर जिस तरह सियासत हो रही है उसपे राज्यपाल रामनाईक ने भले ही सीधे नहीं लेकिन इशारों ही इशारों में प्रदेश सरकार से कहा है कि पानी देना सबका कर्तव्य है और पानी के नाम पर राजनीति करना योग्य नहीं है.

हरदोई के माधौगंज विकासखंड में सुभाष इंटर कॉलेज जलिहापुर में आयोजित स्कूल संस्थापक की मूर्ति और बच्चों को छात्रवृति वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रदेश में पानी की रेल पर हो रही सियासत पर पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए राज्यपाल ने बड़े सधे अंदाज में पानी की जरूरत बताते हुए राजनीति न करने की सलाह दी.

पक्षी और जानवर को भी देते हैं पानी
रामनाईक ने कहा कि प्यासे को पानी देना आवश्यक है अपने यहाँ तो कोई पक्षी होगा उसके पीने के लिए पानी की व्यवस्था होती है. पुराने दिनों में जानवर के लिए भी पानी की व्यवस्था होती थी इसलिए प्यासे को पानी देना सबका कर्तव्य है और पानी के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं है.

Advertisement
Advertisement