scorecardresearch
 

11 दिन बाद गंगा से मिला मंत्री की बेटी का शव

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी अदीबा का शव गुरुवार को ऋषिकेश के किला बैराज में बरामद किया गया. बीते 10 मई को वह ऋषिकेश की गंगा में डूब गई थी.

Advertisement
X
Shahid Manzoor
Shahid Manzoor

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी अदीबा का शव गुरुवार को ऋषिकेश के किला बैराज में बरामद किया गया. बीते 10 मई को वह ऋषिकेश की गंगा में डूब गई थी. उसी दिन से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.

पुलिस और परिवार को लोगों ने बताया कि अदीबा के शव को मेरठ में दफनाया जाएगा. लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि काफी ढूंढ़ने के बाद 11वें दिन बैराज पर अदीबा का शव मिला है. वहां पिता शाहिद मंजूर और उसके भाई पहुंच चुके हैं.

मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से चुनाव जीते शाहिद मंजूर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनकी बेटी अदीबा (24) 10 मई को अपने क्लास के दोस्तों के साथ घूमने गई थी. गंगा में राफ्टिंग करते समय अचानक पैर फिसलने से अदीबा गंगा की तेज धार में बह गई. उसके साथ आए उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वे भी गंगा में बहने लगे. किसी तरह गोताखोरों ने तीन लोगों को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया, लेकिन मंत्री की बेटी पानी की तेज धार में बह गई.

Advertisement

उसी दिन से ऑर्मी एडवेंचर की 20 सदस्यीय टीम सर्च ऑपरेशन में लगी थी. इसके साथ ही हिमाचल के नाहन से पहुंचे 13 स्कूबा ड्राइव की टीम सूबेदार ध्यान सिंह के नेतृत्व में एक टीम और हरिद्वार से 12 सदस्यीय एनडीआरएफ के गोताखोरों की टीम उसकी तलाश कर रही थी. अब 11 दिन बाद उसका शव मिला है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement