scorecardresearch
 

फिर सामने आया आजम का रूखा अंदाज, अखिलेश को कराया इंतजार

लगता है यूपी के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान अपने गुस्से के इजहार का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. बुधवार को सीएम आवास पर परियोजनाओं के प्रजेंटशन के दौरान उनका रूखा अंदाज फिर से सबके सामने आ गया.

Advertisement
X
आजम खां की फाइल फोटो
आजम खां की फाइल फोटो

लगता है यूपी के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान अपने गुस्से के इजहार का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. बुधवार को सीएम आवास पर परियोजनाओं के प्रजेंटशन के दौरान उनका रूखा अंदाज फिर से सबके सामने आ गया.

Advertisement

दरअसल, सीएम आवास पर नगर विकास विभाग की 808 करोड़ की परियोजनाओं का प्रजेंटेशन होना था. कार्यक्रम 11 बजे शुरू होना था. सीएम ठीक समय पर पहुंच गए, लेकिन आजम खान करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे. इससे पहले मंगलवार को जनेश्वर मिश्र पार्क के लोकार्पण और सोमवार को उर्दू अकादमी के समारोह में भी उनका इंतजार होता रहा, लेकिन वे नहीं पहुंचे.

बुधवार को नगर विकास विभाग ने आजम की रजामंदी से ही कार्यक्रम तय किया था. इसमें संगम तट तक वृद्धजनों और निशक्तों की सुविधा के लिए 808 करोड़ रुपये की परियोजना का प्रजेंटेशन दिया जाना था. आजम के पहुंचने पर इसका प्रजेंटेशन हुआ तो मुख्यमंत्री ने झट से हरी झंडी दे दी.

गौरतलब है कि आजम खान पिछले कुछ दिनों से अपने ही नेतृत्व से खफा हैं. उनकी नाराजगी शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव स्थगित करने और पार्टी आलाकमान की शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद से मुलाकात से शुरू हुई. यह नाराजगी उस समय और बढ़ गई जब अमर सिंह जनेश्वर मिश्र पार्क के लोकार्पण के मौके पर मंच पर पहुंच गए.

Advertisement
Advertisement