UPTET Paper Leak: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के पेपर लीक मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार रात को ही UPTET का पेपर लीक हो गया था. बताया ये भी जा रहा है कि इस पेपर को दिल्ली में छापा गया था. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेजरी में पेपर के जमा होने से पहले ही ये लीक हो गया था.
मामले की जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे ही ये पेपर सॉल्वर गैंग के पास पहुंच गया था. पेपर लीक न हो, इसलिए इस बार परीक्षा कराने वाली एजेंसी को भी बदला गया था. हालांकि, इसके बावजूद पेपर लीक हो गया.
UPTET की परीक्षा रविवार को होने वाली थी, लेकिन एग्जाम से कुछ घंटे पहले ही पेपर वॉट्सऐप पर लीक हो गया था. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और उनकी संपत्ति जब्त करने की बात भी कही है.
पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबसे ज्यादा 18 गिरफ्तारियां प्रयागराज से हुईं हैं. पेपर लीक का नेटवर्क लखनऊ से मेरठ और प्रयागराज तक फैला हुआ है. पुलिस ने कौशांबी से रोशन सिंह पटेल जबकि मेरठ से मनीष रवि और धर्मेंद को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, रोशन सिंह ने पहली पाली का तो मनीष और धर्मेंद्र ने दूसरी पाली का पेपर लीक किया था.
इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. इसी बीच सचिवालय में संविदा पर काम कर रहे कौशलेंद्र राय की भूमिका भी सामने आई है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.