scorecardresearch
 

UPTU: फेल छात्रों को मिलेगा दस नंबरों का ग्रेस

यूपीटीयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में शनिवार को एक अहम फैसला लिया गया. इसके तहत यूनवर्सिटी अब एक पेपर में दस नंबर का ग्रेस देगा. इस फैसले से प्रदेशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के करीब 4 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा. हालांकि तीन विषयों में फेल होने वाले छात्रों के लिए अभी भी ग्रेस में दस नंबर दिए जाते रहे हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपीटीयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में शनिवार को एक अहम फैसला लिया गया. इसके तहत यूनवर्सिटी अब एक पेपर में दस नंबर का ग्रेस देगा, जबकि अब तक एक पेपर में ग्रेस के तौर पर पांच नंबर ही देने की व्यवस्था थी. इस फैसले से प्रदेशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के करीब 4 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा. हालांकि तीन विषयों में फेल होने वाले छात्रों के लिए अभी भी ग्रेस में दस नंबर दिए जाते रहे हैं.

Advertisement

बैठक में एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण फैसला दाखिले को लेकर किया गया. इसके तहत अब दाखिले के लिए काउंसलिंग बीटेक के साथ ही होगी. इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 700 विजिटिंग प्रोफेसर रखे जाएंगे. बैठक में सत्र 2014 के शैक्षिक कैलेंडर को भी पास कर दिया गया. यह बैठक कुलपति डॉ. आरके खांडल की अध्यक्षता में हुई.

गौरतलब है कि स्टूडेंट्स बीते दिनों ग्रेस मार्क्‍स को लेकर यूपीटीयू में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन रजिस्ट्रार का पद खाली होने के कारण एकेडमिक काउंसिल की बैठक नहीं हो पा रही थी. अब रजिस्ट्रार की नियुक्ति के बाद पहली ही बैठक में स्टूडेंट्स को राहत दे दी गई. दूसरी ओर, राजधानी में सीतापुर रोड स्थित आईईटी और कानपुर स्थित एचबीटीआई में दो नए कोर्स शुरू करने पर भी विचार किया गया. जल्द ही ये कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे.

Advertisement

बीच सत्र में बंद नहीं होंगे इंजीनियरिंग कॉलेज
बैठक में बंद होने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर भी फैसला लिया गया. इसके तहत जो कॉलेज बंद हो रहे हैं उन्हें बीच सत्र में बंद नहीं किया जाएगा. इसके लिए पुख्ता नियम बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ. सदस्यों ने कहा कि स्टूडेंट्स को ट्रांसफर करते समय उनके सामने इंजीनियरिंग कॉलेजों की च्‍वॉइस रखी जाएगी और कहां किस कॉलेज में किस ब्रांच की कितनी सीटें खाली हैं यह दिखाकर ही उन्हें दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर किया जाएगा.

जल्‍द शुरू होगी एमटेक में दाखिले की प्रक्रिया
इस बार एमटेक कोर्सों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी. इसे जुलाई-अगस्त में बीटेक कोर्सेज में दाखिले की काउंसलिंग के साथ ही पूरा किया जाएगा. अभी तक एमटेक की काउंसलिंग अक्तूबर तक हो पाती थी. इंजीनियरिंग कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए यूपीटीयू 700 विजिटिंग प्रोफेसरों की नियुक्ति करेगी. यूपीटीयू की वेबसाइट पर इन विजिटिंग प्रोफेसरों की सूची अपलोड होगी. जल्द ही इनका मानदेय भी तय कर दिया जाएगा. यूपीटीयू में टीचर्स ट्रेनिंग फेलोशिप की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाने वाले 100 टीचर्स इस फेलोशिप की मदद से रिसर्च कर सकेंगे. दीक्षांत समारोहों में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को गोल्ड व सिल्वर मेडल देने के बजाय कैश प्राइज देने का फैसला किया गया. फिलहाल इस फैसले को कार्यपरिषद की बैठक में रखा जाएगा उसके बाद इसे लागू किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी तक यूपीटीयू स्टूडेंट्स को असली 22 कैरेट सोने और चांदी के मेडल देता रहा है. इससे स्टूडेंट को इनके चोरी होने का डर लगा रहता है. फैसला किया गया अब उन्हें जो मेडल दिया जाएगा वह सिर्फ सांकेतिक मेडल होगा. यूपीटीयू के नोएडा स्थित सेकंड कैम्पस में स्टूडेंट्स के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग खोला जाएगा. इससे उन्हें इनोवेटिव और वोकेशनल कोर्सेज के साथ डिजाइनिंग की पढ़ाई करने का भी मौका मिलेगा. बैठक में इस प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई.

Advertisement
Advertisement