scorecardresearch
 

Facebook पर हुआ प्यार, शाहजहांपुर पहुंची अमेरिकी दुल्हनिया

जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' में एक गाना था, 'पंछी, नदिया, पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके.' इसी तरह कहते हैं कि प्यार किसी सरहद, किसी मजहब को नहीं मानता. ऐसी ही कुछ मिसाल सामने आयी है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से. प्यार की एक अनूठी कहानी पूरे शाहजहांपुर में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement
X
सलमान और डोना की जोड़ी
सलमान और डोना की जोड़ी

जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' में एक गाना था, 'पंछी, नदिया, पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके.' इसी तरह कहते हैं कि प्यार किसी सरहद, किसी मजहब को नहीं मानता. ऐसी ही कुछ मिसाल सामने आयी है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से. प्यार की एक अनूठी कहानी पूरे शाहजहांपुर में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

फेसबुक पर दोस्ती के बाद अपना दिल दे बैठी अमेरिकी महिला, अपने फेसबुकिया दोस्त से शादी रचाने यहां आयी है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक और उसका परिवार बेहद खुश है, वहीं अमेरिकी दुल्हनियां को देखने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है.

अपने फेसबुकिया दोस्त से मिलने के लिए सात समुंदर पार करके आयी अमेरिकी महिला का नाम डोना ग्रोवल है, वो अमेरिका के डेलावेयर स्टेट की रहने वाली है. डोना की जुलाई 2011 में शाहजहांपुर के रहने वाले सलमान अख्तर से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी. फेसबुक पर चैटिंग के बाद दोनों ने फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया.

अपनी अमेरिकी दोस्त डोना से बात करने के लिए सलमान दोस्तों से पैसे उधार लिया करता था. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. डोना को सलमान इतना पसंद आ गया कि उसने सलमान से शादी रचाने का फैसला कर लिया. फेसबुक पर दोस्ती और दोस्ती से प्यार के बाद डोना भारत आ गईं, ताकि शादी से पहले वो अपने दोस्त और उसके परिवार की रजामन्दी ले ले और दोनों एक-दूसरे को समझ भी लें. यहां आकर डोना बेहद खुश हैं.

Advertisement

डोना अपने होने वाले दूल्हे से मिलने के लिए सिर्फ 180 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर आयी हैं. इन 180 दिनों में वो अपना बेहतरीन वक्त बिताना चाहती हैं. शादी के लिए सलमान का पूरा परिवार तैयार है, साथ ही अमेरिका में रहने वाले डोना के परिवारवालों ने भी हामी भर दी है. वहीं सलमान ने शादी के वक्त का फैसला डोना पर छोड़ दिया है.

हाल ही में ओबामा और मोदी के रिश्ते पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने रहे थे. लेकिन अब इस अमेरिकी दुल्हन की देसी दूल्हे से शादी की बात से लगता है कि अब अमेरिकी भी भारतीय संस्कृति को बेहद पसंद करने लगे हैं. अब सभी को इंतजार उस वक्त का है जब डोना और सलमान शादी रचाएंगे.

Advertisement
Advertisement