scorecardresearch
 

यूपी में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

राज्य सरकार की तरफ से गुरुवार देर रात तबादले के आदेश जारी किए गए. इस फेरबदल में तीन अपर पुलिस महानिदेशक 10 पुलिस उपमहानिरीक्षक और पांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है.

जिन जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को तबादला किया गया है कि उसमें गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात, श्रावस्ती और हापुड़ शामिल हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 अधिकारियों का तबादला किया था.

सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से पहले अभी और प्रशासनिक व पुलिस फेरबदल देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement