पांच साल में रकम दोगुनी करने का वायदा कर एक चिट फंड कंपनी मथुरा के किसानों का करोड़ों रुपया लेकर रफू चक्कर हो गई है. फिलहाल तो यह रकम 21 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है, लेकिन जांच अधिकारियों का अनुमान है कि यह रकम वास्तव में कई गुना ज्यादा हो सकती है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा अलीगढ़ व हरियाणा के कुछ लोगों के साथ मिलकर 2005 में ओमशांति इंश्योरेंस कंसल्टेंट एंड मार्केटिंग कंपनी बनाई. इसमें एजेंटों के माध्यम से किसानों से निवेश कराया गया.
लोगों को लुभाने के लिए कंपनी ने कुछ लाभकारी योजनाएं पेश कीं. कंपनी ने हरेक ग्राहक से 3100 रुपए लेकर उसका दुर्घटना बीमा किया और पांच साल सकुशल बीत जाने पर 6000 रुपए लौटाने का वायदा किया. 2010 में जब रकम लौटाने का समय आया तो उसने टालमटोल शुरू किया.
किसानों से महीनों चक्कर लगवाए गए और फिर उसके क्षेत्रीय कार्यालय बंद हो गए. एक निवेशकर्ता किसान रामहेत सिंह ने पिछले दिनों तत्कालीन एसएसपी गुलाब सिंह से मिलकर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद जांच की गई.