उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. योगी के शपथ ग्रहण के बाद आज अब सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा के सभा मंडप में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी कर सभी विधायकों को इसकी सूचना दे दी गई है.
403 विधायकों की शपथ ग्रहण को लेकर प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किये गए हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. वहीं शपथ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे विधान सभा में मीडिया को भी संबोधित करेंगे.
सबसे पहले सीएम योगी लेंगे विधायक पद की शपथ
विधायकों को शपथ ग्रहण कराए जाने के कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इसमें सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. इसके बाद एक एक कर सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को
विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा. इसको लेकर सोमवार दोपहर दो बजे से पहले तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 29 मार्च को दोपहर तीन बजे विधान सभा मंडप में चुनाव होगा.