लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. एक ओर जहां कांग्रेस ने राहुल गांधी को पोस्टर ब्वॉय बनाया है, वहीं बीजेपी चाय की चुस्कियों में नरेंद्र मोदी के नाम की मिठास घोलने में लगी है. ताजा मामला इलाहाबाद का है जहां महिलाएं अपने हाथों में मोदी और कमल की मेहंदी रचा रही हैं.
यहां हाथों में नमो-नमो की मेहंदी और जुबां पर मोदी के गीत सजाए सैकड़ों महिलाओं का कहना है कि चुनाव में नरेंद्र मोदी उनकी पहली पसंद हैं और उनको चुनाव में जीत दिलाने के लिए वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को जोड़ेंगी और मोदी जी को वोट देने की अपील करेंगी.
यकीनन यह सब चुनाव में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश है. इन महिलाओं को लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी जी सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं और वो ही देश को एक नई दिशा दे सकते हैं.
'नरेंद्र भाई मोदी ही कर सकते हैं महिलाओं की सुरक्षा'
इन महिलाओं का कहना है कि वो अपने हाथों में नमो नमो और पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल रचाकर एक संकल्प यात्रा पर निकलेंगी, जो गांव और शहर जाकर महिलाओं को संदेश देगी कि अगर देश में कोई महिलाओं की सुरक्षा कर सकता है तो वह नरेंद्र भाई मोदी ही हैं.