कृषि मंत्री आनंद सिंह के पुत्र कीर्तिवर्धन सिंह ने सपा से त्याग पत्र दे दिया है. उन्होंने सपा पर भेदभावपूर्ण नीति अपनाने और समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, पार्टी में लोकतंत्र समाप्त हो गया है. लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है.
कीर्तिवर्धन के बीजेपी में जाने की खबर है. चर्चा यह भी है कि बीजेपी उन्हें गोंडा से चुनाव लड़ाएगी. हालांकि कीर्तिवर्धन ने सिर्फ यह कहा, अभी वह सपा छोड़ने की पुष्टि कर रहे हैं. उधर, कीर्तिवर्धन के पिता और प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री आनंद सिंह ने मंत्री पद या सपा छोड़ने से इनकार किया है.
सपा ने कीर्तिवर्धन को पहले गोंडा से लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया था, कुछ दिन बाद उनका टिकट काटकर सपा विधायक नंदिता शुक्ला को उम्मीदवार बना दिया गया. तभी से ही कीर्तिवर्धन सपा से नाराज चल रहे थे. सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को भेजे त्याग पत्र में कीर्तिवर्धन ने आरोप लगाया कि सपा उनके साथ हमेशा छल करती रही.
पहले 2009 में छल किया. इस बार फिर छल किया. वह जिले में हमेशा गोकशी का विरोध करते रहे. इस कारण सपा ने उनको अपमानित किया. सपा एक कुनबे की पार्टी हो गई है. मुजफ्फरनगर दंगे ने उन्हें और आहत कर दिया. कीर्तिवर्धन ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, 'जनता कराह रही हो और पार्टी सत्ता के दुरुपयोग व सैफई की रंगीनियों में मस्त हो तब मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल है.