उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच आज यहां कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश में 'विजिटर' थे और 'विजिटर' ही रहेंगे.
अखिलेश ने यहां पार्टी की जनसभा के इतर संवाददाताओं से बातचीत में मोदी के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने पर उनके खिलाफ संभावित सपा उम्मीदवार के बारे में सवाल किए जाने पर सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश में 'विजिटर' थे और 'विजिटर' ही रहेंगे.
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने आम आदमी पार्टी द्वारा बाबा हरदेव सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाकर अर्धशतक तो बना नहीं पाई. वह सपा का मुकाबला क्या कर पायेगी.
इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर कोई भी अंगुली नहीं उठा सकता है. उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा न तो रैली में मुकाबला कर सकती है और न ही उपलब्धि के मामले में.
सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि दूसरे राज्य की सरकारें उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के मामले में तुलना नहीं कर सकतीं.