scorecardresearch
 

मोदी यूपी में विजिटर थे और विजिटर ही रहेंगे: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच आज यहां कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश में 'विजिटर' थे और 'विजिटर' ही रहेंगे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच आज यहां कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश में 'विजिटर' थे और 'विजिटर' ही रहेंगे.

Advertisement

अखिलेश ने यहां पार्टी की जनसभा के इतर संवाददाताओं से बातचीत में मोदी के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने पर उनके खिलाफ संभावित सपा उम्मीदवार के बारे में सवाल किए जाने पर सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश में 'विजिटर' थे और 'विजिटर' ही रहेंगे.

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने आम आदमी पार्टी द्वारा बाबा हरदेव सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाकर अर्धशतक तो बना नहीं पाई. वह सपा का मुकाबला क्या कर पायेगी.

इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर कोई भी अंगुली नहीं उठा सकता है. उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा न तो रैली में मुकाबला कर सकती है और न ही उपलब्धि के मामले में.

Advertisement

सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि दूसरे राज्य की सरकारें उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के मामले में तुलना नहीं कर सकतीं.

Advertisement
Advertisement