एक बार ना करने के बाद जब शीर्ष नौकरशाही ने दोबारा प्रयास किया तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी गुजारिश टाल नहीं पाए. आखिरकार यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री पिछले साल की तरह इस बार भी 'आईएएस वीक' में आला अफसरों के संग चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे.
आईएएस एसोसिएशन ने पिछले दिनों जब 13 से 16 फरवरी के बीच होने वाली 'आईएएस वीक' के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा तो अखिलेश यादव ने काफी इंतजार कराने के बाद समय दिया और साथ ही क्रिकेट खेलने में असमर्थता भी जताई थी. तब वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने आईपीएस एसोसिएशन के साथ क्रिकेट मैच की योजना बनाई थी.
सियासी गलियारों में इसके अर्थ निकाले गए कि मुख्यमंत्री दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन मामले में एसोसिएशन की सक्रियता को अभी तक भुला नहीं पाए हैं. क्रिकेट खेलने से ना कहकर उन्होंने अपनी नाराजगी का फिर से इजहार कर दिया है.