मुख्यमंत्री जयललिता की पहल पर तमिलनाडु में बिकने वाली सस्ती पानी की बोतल 'अम्मा नीर' की तर्ज पर अब यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने 'परिवहन नीर' लाने की योजना तैयार की है. यूपी राज्य सडक़ परिवहन निगम के बस अड्डों पर जल्द ही सस्ता 'परिवहन नीर' मिलेगा.
इससे बस यात्री कम पैसे में स्वच्छ पानी से प्यास बुझा सकेंगे वहीं बस अड्डों पर मनमाने दाम पर बोतलबंद पानी बेचने वालों की छुट्टी होगी. सस्ता पानी बेचने वाली कंपनी का चयन करने के लिए पांच सितंबर को निगम मुख्यालय में टेंडर पड़ेंगे.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश मेश्राम ने मंगलवार को बताया कि 'अम्मा नीर' पांच रुपये में आधा लीटर और 10 रुपये में एक लीटर बिक रहा है. अक्तूबर तक प्रदेश के 242 बस अड्डों पर 'अम्मा नीर' की तर्ज पर 'परिवहन नीर' बिकने लगेगा.
इसे बेचने वाली जिस कंपनी का चयन होगा उसे बस अड्डे पर काउंटर बनाने के लिए 100 से 200 स्क्वायर फीट तक जगह मुहैया कराई जाएगी. इसके एवज में कंपनी को रॉयल्टी देनी होगी. प्रबंध निदेशक ने बताया कि रॉयल्टी भी टोकन मनी के रूप में बहुत कम रखी जाएगी ताकि बस अड्डों पर यात्रियों को सस्ता पानी उपलब्ध हो सके. उनके मुताबिक बस अड्डे पर मार्केट की अपेक्षा सस्ता 'परिवहन नीर' बिकेगा. प्रयास होगा कि 'परिवहन नीर' का दाम भी 'अम्मा नीर' के बराबर हो.