चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश के ठोस विकास के लिए लगातार मेहनत करेंगे. अखिलेश यादव ने भीतरघात करने वाले 36 दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों को आज बाहर का रास्ता दिखा दिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक की. अखिलेश का कहना था कि आज से सरकार का कामकाज शुरू हो गया है. चुनाव में मिली करारी हार पर उनका कहना था कि नेता जी हार की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन हम नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रहे हैं और समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी के ठोस विकास के लिए लगातार काम करती रहेगी.
चुनाव के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए अखिलेश ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव लगातार हार की समीक्षा कर रहे हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि सरकार ने जो काम किए और जो हमारी उपलब्धियां हैं, वो जनता के बीच ठीक तरह से पहुंची नहीं पाईं. अखिलेश ने कहा कि जनता ने जो फैसला किया है, उसे हम स्वीकार करते हैं.
देखेंगे कितनी साफ हुईं गंगा मइया
अखिलेश ने कहा कि हम हारे जरूर हैं, पर समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है. फिर भी जो हमारा डवलपमेंट का एजेंडा है वो हमारी सरकार जारी रखेगी. अखिलेश ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भी गंगा किनारे रहते हैं. लिहाजा उन्हें अगले पांच साल तक इंतजार रहेगा कि गंगा मइया कितनी साफ हुईं. कन्नौज हमारा है. गंगा मइया के बगल में.