scorecardresearch
 

UP: दूल्हे ने पी ली शराब, नाराज दुल्हन ने स्टेज पर तोड़ी जयमाल और फिर...

अलीगढ़ में शराब पीकर दुल्हन से अभद्रता करना दूल्हे को महंगा पड़ गया. दुल्हन ने जयमाल तोड़ दी और शादी से इनकार कर दिया. वहीं शादी में खलल होने पर दूल्हे सहित बारातियों को बंधक बना लिया गया.

Advertisement
X
दुल्हन ने जयमाल तोड़ दी
दुल्हन ने जयमाल तोड़ दी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर-वधू पक्ष में हो गई भिड़ंत
  • लड़की ने शादी से किया इनकार

अलीगढ़ में शराब पीकर दुल्हन से अभद्रता करना दूल्हे को महंगा पड़ गया. दुल्हन ने जयमाल तोड़ दी और शादी से इनकार कर दिया. वहीं शादी में खलल होने पर दूल्हे सहित बारातियों को बंधक बना लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को मनाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि वर पक्ष और वधू पक्ष में भिड़ंत भी हो गई है. 

Advertisement

घटना थाना क्वार्सी के सुरेन्द नगर स्थित केशव वाटिका मैरिज हाल की है. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. हालांकि शादी टूटने के लिए दहेज का भी विवाद सामने आया है. लड़की के पिता ने बताया कि तीन लाख रुपये में शादी तय हुई थी और इसमें यामाहा की मोटरसाइकिल की डिमांड रखी थी, लेकिन फिर चार पहिया की गाड़ी की डिमांड रख दी. 

क्या है पूरा मामला

गुरुवार को रामपुर मिल्क से दूल्हा रूपेंद्र बारातियों के साथ केशव वाटिका मैरिज हाल शादी के लिए पहुंचा था. इस दौरान बैंडबाजे के साथ बारातियों ने डांस भी किया और दावत भी उड़ाई. लेकिन जयमाल के वक्त दूल्हे ने शराब पी ली और लड़खड़ाने लगा. यह देख दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और जयमाल तोड़ कर शादी से इनकार कर दिया.   

Advertisement

हालांकि दुल्हन और दूल्हे रुपेन्द्र में जब छह महीने पहले शादी तय हुई तो आपस में बात भी होती थी. बताया जा रहा है कि  जयमाल के वक्त दूल्हा दोस्तों के साथ कुछ समय के लिए पार्टी करने चला गया और उसी दौरान उसने शराब पी ली. जब दूल्हा वापस जयमाल के लिए लौटा तो उसके कदम लड़खड़ा गये. इससे दुल्हन नाराज हो गई. 

हालांकि दूल्हे ने माफी भी मांगी, लेकिन बात बिगड़ गई थी. दुल्हन ने जयमाल तोड़ दिया और शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद वर पक्ष और वधू पक्ष में भिड़ंत हो गई और बारातियों को बंधक बना लिया गया. पुलिस के पहुंचने पर मामला निपटाया गया. 

दहेज का भी एंगल आया सामने

दुल्हन के पिता ने बताया कि शादी तीन लाख रुपए में तय की गई थी और इसमें टीवी, फ्रिज, अलमारी, बेड सहित यामाहा की एवेंजर बाइक की डिमांड पूरी की गई, लेकिन जयमाल से पहले वर पक्ष ने चार पहिया गाड़ी की डिमांड रख दी. डिमांड पूरी न होने पर दूल्हे ने माला तोड़ दी और इसी पर विवाद हो गया. 

दुल्हन पक्ष ने थाना क्वारसी पुलिस को शिकायत दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. घटना के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया और बारात को बिना दुल्हन के बैंरंग लौटना पड़ा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement