scorecardresearch
 

जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में RSS, भागवत ने प्रचारकों से राम मंदिर पर पूछा यह सवाल

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) को लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. चित्रकूट बैठक में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) और राम मंदिर (Ram Temple) पर भी चर्चा हुई.

Advertisement
X
आरएसएस चीफ मोहन भागवत (फाइल फोटो-PTI)
आरएसएस चीफ मोहन भागवत (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RSS की बैठक का आज चौथा दिन
  • कल जनसंख्या नियंत्रण कानून पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) को लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. चित्रकूट (Chitrakoot) में आरएसएस की बैठक का आज चौथा दिन है. इस बैठक में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, चित्रकूट में चल रही बैठक में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भी चर्चा हुई. संघ के सभी पदाधिकारियों ने यूपी चुनाव से पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने पर सहमति जताई. जनसंख्या नियंत्रण कानून के अलावा कोरोना महामारी की तीसरी लहर, गौ हत्या के साथ-साथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर जनता की राय पर चर्चा हुई.

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सभी प्रचारकों से पूछा कि यूपी की जनता का राम मंदिर पर प्रभाव क्या है? उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संघ बारीकी से ग्राउंड रिपोर्ट ले रहा है. पदाधिकारियों से सरकार की कमियों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही साथ कोरोना की दूसरी लहर से हुए नुकसान को दूर करने की कोशिश भी हो रही है.

RSS के हस्तक्षेप से जनसंख्या नियंत्रण पर जल्द बनेगा कानून!

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि आरएसएस के हस्तक्षेप से जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मुहर लग सकती है. आरएसएस का मानना है कि इससे बीजेपी को विधानसभा चुनाव में सीधा फायदा होगा. आज यानी 12 जुलाई से पूरे देश के 45 प्रांत संघ के सभी प्रांत और सह प्रांत प्रचारक ऑनलाइन मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

बताया जा रहा है कि आज की बैठक सामान्यतः संगठनात्मक विषयों पर केंद्रित रहेगी और कुछ प्रान्त प्रचारको के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव का निर्णय लिया जा सकता है. आज की बैठक में विशेष रूप से सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले समेत सभी पांच सहसरकार्यवाह मौजूद रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement