scorecardresearch
 

आज से यूपी विधानसभा का सत्र, योगी सरकार का पहला टेस्ट

'उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के 15 मई को प्रारंभ होने वाले प्रथम सत्र से कार्यवाही का दूरदर्शन के माध्यम से सीधे प्रसारण का मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) और विधानसभा अध्यक्ष (हृदय नारायण दीक्षित) द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.'

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी. विधानसभा की कार्यवाही का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में रविवार को बताया गया, 'उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के 15 मई को प्रारंभ होने वाले प्रथम सत्र से कार्यवाही का दूरदर्शन के माध्यम से सीधे प्रसारण का मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) और विधानसभा अध्यक्ष (हृदय नारायण दीक्षित) द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.'

विज्ञप्ति में कहा गया कि विधानसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण से जनता अपने प्रतिनिधियों की विधानसभा में गतिविधियों को देख सकेगी. पूर्व में भी कई बार विधानसभा की कार्यवाहियों के सीधे प्रसारण के विषय में चर्चा हो चुकी है, परंतु इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका.

इसमें बताया गया कि वर्तमान सरकार के गठन के बाद आहूत प्रथम सत्र से ही विधानसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण का निर्णय लिया गया, जिससे प्रदेश की जनता को उसका लाभ मिल सके.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक सोमवार को राज्य विधान मण्डल के संयुक्त सत्र को सम्बोधित करेंगे. राज्यपाल को राष्ट्रपति द्वारा जारी किये गए नए प्रोटोकाल के दिशा-निर्देशानुसार राज्य विधान मण्डल के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित करने से पहले राजभवन में ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा. इसके पश्चात राज्यपाल विधान भवन हेतु प्रस्थान करेंगे.

Advertisement
Advertisement