scorecardresearch
 

राम मंदिर निर्माण की तैयारी में जुटी काशी, बनने लगे घंटे-घड़ियाल

धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में भी राम मंदिर में लगाने के लिए धातु निर्मित मंदिरों में लगने वाले घंटे-घड़ियाल, कलश, मेटल रिपोजी के पैनल आदि बनाने के काम में तेजी आ गई है.

Advertisement
X
राम मंदिर के लिए निर्मित घंटे और कलश
राम मंदिर के लिए निर्मित घंटे और कलश

Advertisement

  • मेटल रिपोजी के कार्य में आई तेजी
  • बगैर ऑर्डर ही निर्माण में जुटे कारीगर

अयोध्या के राम मंदिर मामले की सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिदिन सुनवाई की. सुनवाई के दौरान प्रत्येक पक्ष ने अपने दावे के समर्थन में दलीलें पेश कीं. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के रिटायर होने से पहले, यानी नवंबर माह के पहले पखवाड़े के अंत या दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने की उम्मीद है. ऐसे में एक पक्ष ऐसा भी है, जो अपने पक्ष में फैसला आने को लेकर आश्वस्त है.

कोर्ट का फैसला भले ही भविष्य के गर्भ में है, लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिए एक तरफ अयोध्या में रखे गए तराशे हुए पत्थरों की साफ-सफाई चल रही है. वहीं दूसरी तरफ देश की सांस्कृतिक राजधानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में भी राम मंदिर में लगाने के लिए धातु निर्मित मंदिरों में लगने वाले घंटे-घड़ियाल, कलश, मेटल रिपोजी के पैनल आदि बनाने के काम में तेजी आ गई है. हालांकि इसके लिए किसी ने ऑर्डर नहीं दिया है, लेकिन सुनवाई पूरी होने के बाद इस कला में निपुण वाराणसी के कलाकार पक्ष में फैसले को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि निर्माण शुरू कर दिया है.

Advertisement

metal_handicraft_01_102019071954.jpgघंटे बनाने में जुटा कारीगर

क्या कहते हैं कारीगर

इस कार्य से जुड़े कारीगर अनिल कसेरा ने कहा कि हम ये घंटे-घड़ियाल अपनी तरफ से प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित करेंगे. वहीं मेटल रिपोजी की कारीगरी का अद्भुत नमूना पेश करते हुए तांबे के पैनल पर राम दरबार उकेरने के कार्य में तल्लीन संजय दुबे ने कहा कि ऑर्डर मिला तो ठीक, नहीं तो यह मंदिर को मेरी तरफ से एक छोटी सी भेंट होगी. मंदिर के पक्ष में फैसले को लेकर आम जनमानस के साथ ही कारीगर भी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं.

ram_darbar_102019072232.jpg

वैष्णो देवी मंदिर से करतारपुर कॉरिडोर तक दिखाई कलाकारी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का काशीपुरा कसेरा समाज का ऐसा इलाका है, जहां हजारों लोग धातु निर्मित वस्तुओं के निर्माण में पीढियों से लगे हुए हैं. काशी की मेटल रिपोजी को कुछ समय पहले ही जीआई टैग मिला है. इस कार्य में संलग्न कारीगर कमलेश कसेरा बताते हैं कि जम्मू के कटरा में माँ वैष्णव देवी का मंदिर हो या फिर अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, पुरी की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा में उपयोग किए जाने वाले रथ पर किया गया मेटल रिपोजी का कार्य भी वाराणसी के कारीगरों ने ही किया है. वह बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच निर्माणाधीन करतारपुर कॉरिडोर के लिए भी यहीं के कारीगर काम करने गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर कार्यशाला में मंदिर के निर्माण में उपयोग के लिए पत्थर पहले से ही रखे हुए हैं. इनकी पिछले दिनों मुस्लिम समाज के लोगों ने हाल ही में साफ-सफाई भी की थी. उनका कहना था कि पत्थरों की सफाई से मंदिर निर्माण में इनका तत्काल उपयोग हो सकेगा.

Advertisement
Advertisement