अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश में प्रशासन सतर्क है. राज्य के कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच लखनऊ महोत्सव की तारीख बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम का आयोजन अब जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा.
कोर्ट के फैसले को लेकर राज्य प्रशासन बेहद सजग है और इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ महोत्सव को अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है.
पिछले साल लखनऊ महोत्सव 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच चला था. लखनऊ महोत्सव समिति ने गुरुवार को समिति की बैठक में सर्वसम्मति से इस कार्यक्रम को टालने का फैसला लिया.
अयोध्या में भूमि विवाद पर फैसले की तारीख नजदीक आ रही है. सुनवाई पूरी होने के बाद इस समय सभी पक्षों के वकीलों के दावों और सबूतों की जांच के साथ ही फैसला लिखा जा रहा है. इस बीच कोर्ट के गलियारों और आम लोगों के बीच यह चर्चा है कि फैसला किस तारीख को आ सकता है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं . साथ ही योगी सरकार से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर आ चुका है. इस कड़ी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार रात 8 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने वाले हैं.