scorecardresearch
 

डीपीएस में लगी कुशवाहा की काली कमाई

एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद बाबू सिंह कुशवाहा और उनके करीबियों ने घोटालों से आई बेपनाह काली कमाई को जहां मौका मिला वहां निवेश कर दिया. जांच बढऩे के साथ ही बड़े-बड़े नाम और संस्थान सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X

एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद बाबू सिंह कुशवाहा और उनके करीबियों ने घोटालों से आई बेपनाह काली कमाई को जहां मौका मिला वहां निवेश कर दिया. जांच बढऩे के साथ ही बड़े-बड़े नाम और संस्थान सामने आ रहे हैं.

ईडी की पड़ताल में नया नाम सामने आया है अलीगढ़ की मंगलायतन यूनीवर्सिटी के मालिक पवन जैन के परिवारवालों का. कुशवाहा ने एक बड़ी रकम जैन परिवार की दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की शाखाओं में भी निवेश की है.

Advertisement

ईडी सूत्रों के मुताबिक बाबू सिंह कुशवाहा की ओर से जैन परिवार से जुड़ी केके जैन एजुकेशनल ट्रस्ट के जरिए करीब 2.40 करोड़ रुपये निवेश करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह रकम जैन परिवार द्वारा संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल की शाखाओं में खर्च की गई. इस रकम से जुड़े सभी साक्ष्य मिल चुके हैं. ईडी ने ट्रस्ट के नाम पर नोटिस भेजकर ब्यौरा मांगा है.

इस ट्रस्ट की देखरेख का जिम्मा पवन जैन के भाई मुकेश जैन पर है जबकि पवन जैन का बेटा स्‍वपनल जैन डीपीएस का काम संभालता है. अलीगढ़ में डीपीएस की दिल्ली रोड और रामघाट रोड पर दो शाखाएं है. ईडी को जानकारी मिली है कि बाबू सिंह कुशवाहा और आरपी जायसवाल ने गोमतीनगर स्थित भैसोरा गांव के पास प्रापर्टी डीलरों के जरिए 25 बीघा से ज्यादा जमीन खरीदी है.

Advertisement

इस जमीन की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. हालांकि ईडी अभी इस सूचना की तस्दीक करा रही है, जो खसरा संख्या ईडी की जानकारी में आए हैं उनके बारे में भी पता किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement