scorecardresearch
 

UP: बहराइच में मजदूरों से भरी जीप का एक्सीडेंट, पांच की मौत, 12 घायल

बहराइच में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है. 17 मजदूरों को लेकर जा रही फोर्ड जीप, एक खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंबाला जा रही थी जीप
  • बहराइच में हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है. 17 मजदूरों को लेकर जा रही फोर्ड जीप, एक खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों को बहराइच के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बिहार के सीवान जिले से मजूदरों को लेकर फोर्ड जीप पंजाब के अंबाला जा रही थी. जीप बहराइच-गोंडा हाइवे पर पयागपुर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई. मौके पर ही पांच मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हैं. मृतकों की लाश का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. यह मामला बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र का है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के चौराहे के पास खड़े ट्रक से एक ट्रैवलर की टक्कर हो गई, जिसमें 5 की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गये. सभी मजदूर थे. वो बिहार से अंबाला जा रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैवलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे में टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के गांवों के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए. घटना की सूचना पाकर प्रशासन के तमाम आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये.

Advertisement

घटनास्थल पर ही मरने वाले दो लोगों के चेहरे तक पहचान में नहीं आ रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement