scorecardresearch
 

मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले BSP प्रत्याशी को मायावती ने पार्टी से निकाला

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व विधायक सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Advertisement
X
बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती (फाइल फोटो-ANI)
बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले बीएसपी नेता निष्कासित
  • मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेता सोनू सिंह पार्टी से बाहर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व विधायक सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' ने मेनका गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर से बीएसपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था.

अब उनके भाई ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह 'मोनू' के साथ ही सोनू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. बीएसपी का कहना है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण इनको कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ.

पार्टी ने  पूर्व विधायक सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर निकाला है. पार्टी के आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि सुल्तानपुर में 12 जनवरी 2020 को बसपा सुल्तानपुर यूनिट द्वारा चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुल्तानपुर यशभद्र सिंह मोनू को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गई रिपोर्ट की अलग-अलग सूत्रों से छानबीन करने के बाद इन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

Advertisement

chandrabhan-singh-sonu_011220072117.jpegबसपा की ओर से जारी आदेश पत्र

आदेश में कहा गया है कि दोनों नेताओं को पार्टी ने कई बार विरोधी गतिविधि करने पर चेतावनी दी, लेकिन इन्होंने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया है, इसलिए इन्हें निष्कासित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement