आठ व्यक्तियों की हत्या से जुड़े मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले के एक अभियुक्त की जमानत याचिका यहां की एक स्थानीय अदालत ने ठुकरा दी है.
अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार ने कुतबा गांव हिंसा मामले के 50 अभियुक्तों में एक कुंवर पाल की जमानत याचिका कल ठुकरा दी. अभियोजन पक्ष के अनुसार पिछले साल कुतबा गांव में दंगों के दौरन एक महिला सहित आठ व्यक्ति मारे गए थे और 20 अन्य घायल हो गए थे.
पुलिस ने 110 दंगाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया था. विशेष जांच दल के अनुसार इस मामले में 50 से अधिक लोग संलिप्त थे. अदालत ने फरार अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी है.