सीएमओ ने तुरंत लिया एक्शन
एसडीएम के एक्शन और तौर-तरीके पर आस-पास के लोगों में काफी नाराजगी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर तुरंत कार्रवाई की है और एसडीएम अशोक चौधरी को निलंबित कर राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने ये जानकारी दी है.
पढ़ें- पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, शुक्रवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू
अचानक शुरू किया अभियान
बलिया में कोरोना के रोकथाम के लिए बेल्थरा तहसील में तैनात SDM अशोक चौधरी ने गुरुवार को सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अचानक अभियान शुरू कर दिया. एसडीएम अपनी टीम के साथ पूरे एक्शन में दिखे. उन्होंने तहसील में मौजूद फरियादियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. इस बीच किसी ने एक्शन में आए एसडीएम साहब का वीडियो बना लिया, अब ये वीडियो शहर में तेजी से शेयर हो रहा है.
#WATCH: Ballia SDM Ashok Chaudhary and Police personnel beat up people while carrying out a drive in Belthara Road to check if people are wearing masks and observing social distancing. #COVID19 pic.twitter.com/1zKfKfGOh5
— ANI UP (@ANINewsUP) August 20, 2020
पढ़ें- तीन करोड़ कोरोना टेस्ट के बाद भी कहां खड़ा है भारत?
तहसील के बाद बाजार में भी पिटाई
इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति मच गई. कई फरियादी मास्क की बजाय रुमाल पहने होने का हवाला दे रहे थे, लेकिन SDM महोदय की लाठी रुकी नहीं. तहसील के बाद एसडीएम बाजार की ओर निकले और यहां भी कहर बरपा दिया. उनके सामने मास्क न पहने जो भी आए, चाहे बुजुर्ग हो या युवा उनकी लाठियों की चपेट में आ गए. इस घटना से शहर में काफी नाराजगी है और लोगों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.