scorecardresearch
 

UP: बलिया में SDM ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, CM योगी ने किया सस्पेंड

बलिया में कोरोना के रोकथाम के लिए बेल्थरा तहसील में तैनात SDM अशोक चौधरी ने गुरुवार को सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अचानक अभियान शुरू कर दिया. एसडीएम अपनी टीम के साथ पूरे एक्शन में दिखे. उन्होंने तहसील में मौजूद फरियादियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
नियमों का पालन न करने वालों को SDM ने पीटा (वीडियो ग्रैब)
नियमों का पालन न करने वालों को SDM ने पीटा (वीडियो ग्रैब)

Advertisement

  • SDM के अभियान से खलबली
  • एसडीएम ने की लोगों की पिटाई
उत्तर प्रदेश के बलिया में कोरोना रोकथाम के लिए तैनात एसडीएम ने कोरोना नियमों का पालन न करने वाले और बेवजह घूम रहे लोगों को शहर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. एसडीएम अशोक चौधरी पुलिस के साथ सड़क पर मुआयना करने निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाईं. एसडीएम ने मास्क न पहनकर तहसील आए लोगों को भी पीटा.

सीएमओ ने तुरंत लिया एक्शन

एसडीएम के एक्शन और तौर-तरीके पर आस-पास के लोगों में काफी नाराजगी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर तुरंत कार्रवाई की है और एसडीएम अशोक चौधरी को निलंबित कर राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने ये जानकारी दी है.

पढ़ें- पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, शुक्रवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू

Advertisement

अचानक शुरू किया अभियान

बलिया में कोरोना के रोकथाम के लिए बेल्थरा तहसील में तैनात SDM अशोक चौधरी ने गुरुवार को सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अचानक अभियान शुरू कर दिया. एसडीएम अपनी टीम के साथ पूरे एक्शन में दिखे. उन्होंने तहसील में मौजूद फरियादियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. इस बीच किसी ने एक्शन में आए एसडीएम साहब का वीडियो बना लिया, अब ये वीडियो शहर में तेजी से शेयर हो रहा है.

पढ़ें- तीन करोड़ कोरोना टेस्ट के बाद भी कहां खड़ा है भारत?

तहसील के बाद बाजार में भी पिटाई

इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति मच गई. कई फरियादी मास्क की बजाय रुमाल पहने होने का हवाला दे रहे थे, लेकिन SDM महोदय की लाठी रुकी नहीं. तहसील के बाद एसडीएम बाजार की ओर निकले और यहां भी कहर बरपा दिया. उनके सामने मास्क न पहने जो भी आए, चाहे बुजुर्ग हो या युवा उनकी लाठियों की चपेट में आ गए. इस घटना से शहर में काफी नाराजगी है और लोगों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
Advertisement