scorecardresearch
 

UP: बांदा में 15 गायें मृत मिलने से हड़कंप, जहरीला चारा खाने से गई जान!

बांदा जिला प्रशासन का कहना है कि इन गायों की मौत जहरीला चारा खाने की वजह से हुई होगी. हालांकि अभी तक पूरी तरह इन गायों मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन ने गायों को जमीन में दफन करवा दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • अतर्रा तहसील के बिसंडा में इन गायों के शव एक साथ खेत में पड़े मिले
  • पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह होगी साफ: प्रशासन

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक खेत में 15 गायें मृत पाई गई हैं. केरल में हथिनी की मौत का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि बांदा में एक साथ 15 गायों की मौत की घटना से हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और गायों का पोस्टमॉर्टम कराया गया. हालांकि अभी तक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आई है.

बांदा जिला प्रशासन का कहना है कि इन गायों की मौत जहरीला चारा खाने की वजह से हुई होगी. हालांकि अभी तक पूरी तरह इन गायों मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन ने गायों को जमीन में दफन करवा दिया है.

Advertisement

cow_060720050622.jpeg

यह घटना शनिवार शाम की है. बांदा के अतर्रा तहसील के बिसंडा ग्रामीण इलाके में एक साथ इतनी गायों की मौत की खबर से सभी हैरान हैं. उपजिलाधिकारी जे. पी. यादव का कहना है कि जब 15 गायों की मौत की सूचना मिली, तो हम मौके पर पहुंचे और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया गया. उन्होंने पोस्टमार्टम किया. हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: बांदा की गौशाला में भूख से 25 गायों की मौत

जे. पी. यादव का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि जिस खेत में गायें मृत पाई गई हैं, वो वहां चारा चरने गई थीं. डॉक्टरों और गांव वालों का कहना है कि इन गायों की मौत पॉइजनिंग वाला चारा खाने की वजह से हुई है. हालांकि पोस्टमॉर्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद गायों की मौत की वजह साफ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः रिपोर्टिंग के बैरियर्स को पार कर इंडिया टुडे ग्रुप ने बुंदेलखंड को भेजी राहत

इससे पहले पिछले साल बांदा में भूख और ठंड से तड़पकर 55 गौवंश की मौत हो गई थी. तब गायों की मौत के बाद एक सरकारी गौशाला के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement