आनंद लाल बनर्जी उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे. वह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1979 बैच के अधिकारी हैं.
डीजीपी पद से शुक्रवार को रिजवान अहमद के सेवानिवृत्त होने के बाद बनर्जी को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है. बनर्जी शुक्रवार को देर शाम पदभार ग्रहण करेंगे.
बनर्जी फिलहाल महानिदेशक (सतर्कता) के पद पर तैनात थे. उन्हें अच्छी छवि का पुलिस अधिकारी माना जाता है. डीजीपी पद की दौड़ में ए.एल. बनर्जी के साथ ए.के. गुप्ता व रंजन द्विवेदी भी थे.
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने नए डीजीपी का नाम 15 फरवरी को ही तय कर लिया था, लेकिन इस निर्णय को सार्वजनिक नहीं किया गया था.