आगरा के शमशाबाद में साइकिल रैली के समापन के बाद कार्यकर्ताओं को भाषण दे रहे दर्जा प्राप्त मंत्री को सुनने के लिए लोग एक पेड़ पर चढ़ गए, लेकिन उनकी यह नादानी उन्हें उस समय भारी पड़ गई जब पेड़ पर लगा मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया.
इस दौरान भाषण दे रहे दर्जा प्राप्त मंत्री भाषण बीच में ही छोडकर कार में शरण लेने का मजबूर हो गए और कार्यकर्ताओं में भी भगदड़ मच गई. बुधवार दोपहर करीब पौने चार बजे चेयरमैन लघु उद्योग विकास निगम शिव कुमार राठौर के नेतृत्व में मिल पर पहुंची साइकिल रैली का समापन हुआ. इस दौरान वहां करीब 400-500 कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद थी. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राठौर ने भाषण देना शुरू कर दिया.
इस दौरान कुछ कार्यकर्ता एक पेड़ पर चढ़ गए. उसी पेड़ पर मधुमक्खियों का एक छत्ता लगा हुआ था. कार्यकर्ताओं के डाल हिलाने पर छत्ता टूटकर नीचे गिर गया. मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं और वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. इसमें करीब तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं.