वकील और पुलिस, न्याय दिलाने के लिए सबसे ज्यादा भरोसा इन्ही लोगों पर किया जाता है. मगर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 30 वर्षीय एक महिला के साथ रेप का आरोप एक वकील और कांस्टेबल पर ही है.
महिला ने पेश से वकील और सिपाही पर पुलिस लाइन में कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप लगाया. अपर पुलिस अधीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि घटना गुरूवार की है. एक सरकारी कर्मचारी की पत्नी के साथ वकील जय प्रकाश यादव और कांस्टेबल राम आशीष सिंह ने कथित रूप से बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि ग्यानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पुलिस सिपाही की तलाश जारी है.