सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 59 जिला-महानगर अध्यक्षों का ऐलान कर दिया. अवध क्षेत्र में 11, काशी क्षेत्र में 4, गोरखपुर क्षेत्र में 9, पश्चिम क्षेत्र में 11, ब्रज क्षेत्र में 15 और कानपुर क्षेत्र में 9 जिला-महानगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई.
भाजपा उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की सूची, सभी को बधाई एवं अभिनंदन pic.twitter.com/CE1jJLDocm
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 27, 2019
बीजेपी ने मुकेश शर्मा को लखनऊ महानगर अध्यक्ष, विद्यासागर राय को वाराणसी महानगर अध्यक्ष, राजेश गुप्ता को गोरखपुर का जिलाध्यक्ष बनाया है. युधिष्ठिर सिंह सैंथवार को गोरखपुर का जिला प्रमुख बनाया गया है.
बीजेपी ने सहारनपुर महानगर की कमान राकेश जैन, महेंद्र सैनी को सहारनपुर जिला का प्रमुख बनाया गया है. मुकेश सिंघल को मेरठ की कमान मिली है. मुरादाबाद में बीजेपी जिला प्रमुख धर्मेंद्र मिश्रा को बनाया गया है.