scorecardresearch
 

BJP ने उत्तर प्रदेश के 59 जिला-महानगर अध्यक्षों का किया ऐलान

सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 59 जिला-महानगर अध्यक्षों का ऐलान कर दिया. अवध क्षेत्र में 11, काशी क्षेत्र में 4, गोरखपुर क्षेत्र में 9, पश्चिम क्षेत्र में 11, ब्रज क्षेत्र में 15 और कानपुर क्षेत्र में 9 जिला-महानगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • यूपी में बीजेपी के 59 जिला-महानगर अध्यक्षों का ऐलान
  • राजेश गुप्ता गोरखपुर तो मुकेश लखनऊ के अध्यक्ष बने

सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 59 जिला-महानगर अध्यक्षों का ऐलान कर दिया. अवध क्षेत्र में 11, काशी क्षेत्र में 4, गोरखपुर क्षेत्र में 9, पश्चिम क्षेत्र में 11, ब्रज क्षेत्र में 15 और कानपुर क्षेत्र में 9 जिला-महानगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई.

बीजेपी ने मुकेश शर्मा को लखनऊ महानगर अध्यक्ष, विद्यासागर राय को वाराणसी महानगर अध्यक्ष, राजेश गुप्ता को गोरखपुर का जिलाध्यक्ष बनाया है. युधिष्ठिर सिंह सैंथवार को गोरखपुर का जिला प्रमुख बनाया गया है.

gkp-1_112819113737.jpeg

varanasi_112819113804.jpeg

lucknow_112819113818.jpeg

बीजेपी ने सहारनपुर महानगर की कमान राकेश जैन, महेंद्र सैनी को सहारनपुर जिला का प्रमुख बनाया गया है. मुकेश सिंघल को मेरठ की कमान मिली है. मुरादाबाद में बीजेपी जिला प्रमुख धर्मेंद्र मिश्रा को बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement