भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती आज उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के गंगा तट पांचाल घाट पहुंचीं. यहां उन्होंने गंगा आरती कर दीपदान किया. आरती में शामिल होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा- मुझे 2020 में गंगा सागर यात्रा लेकर जाना था लेकिन कोरोना के कारण विलम्ब हो गया. अब मैं गंगा के साथ गंगा सागर तक जाऊंगी. उन्होंने वहीं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा बसपा कांग्रेस सभी पार्टियां खत्म हो चुकी हैं. अब सिर्फ भाजपा ही है.
उमा ने कहा जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया और प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनवाई लेकिन यह लोग फेल साबित हुए. वहीं प्रियंका गांधी के महिलाओं को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई पार्टी कुछ भी दे लेकिन जनता वोट तो सिर्फ भाजपा को ही देगी.
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर गंगा आरती के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उमा ने कहा कि अब मैं पैदल न जाकर वाहन से गंगा जी को साथ गंगा सागर तक जाऊंगी. अब इसका कोई प्रचार नहीं करूंगी. यह गंगा यात्रा नहीं है, गंगा के साथ गंगा सागर तक जाना है. अभी कोई संगठन का काम नहीं देखूंगी. 2024 तक गंगा किनारे रहूंगी. वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के महिलाओं के सीट देने पर कहा कि जो जितना चाहे दे दे लेकिन वोट तो जनता को ही देना है. जनता ने सपा बसपा कांग्रेस सब को देख लिया यानी सिर्फ भाजपा की ही सरकार बनेगी. अमित शाह जी ने कहा कि पिछली बार से अधिक सीट इस बार प्रदेश में मिलेंगी, यानी देश का भविष्य सिर्फ भाजपा ही है.