नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने के निर्णय से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. धारा 370 हटने से पहले सूबे में जहां एक दिन में तीन लाख लोग बीजेपी के सदस्य बन रहे थे. वहीं, अब बीजेपी से जुड़ने वाले लोगों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा हो गई है.
उत्तर प्रदेश के बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में लखनऊ में मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों, क्षेत्रों और जिला सदस्यता प्रमुखों की बैठक हुई. इसके बाद सुनील बंसल ने कहा कि बीजेपी की सदस्यता अभियान में उत्तर प्रदेश एक नंबर पर है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के पहले एक दिन में तीन लाख लोग बीजेपी के सदस्य बन रहे थे. जबकि अब एक दिन में 6.7 लाख लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं. इस तरह से बीजेपी के सदस्य बनने की संख्या दोगुना से भी ज्यादा हो गई.
बंसल ने बताया कि मौजूदा समय में 50 लाख लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. जबकि अभी यह अभियान 20 अगस्त तक चलाना है. ऐसे में बीजेपी की कोशिश इस आंकड़े को 80 लाख तक पहुंचाने का है.
बंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन और धारा 370 के हटने के बाद बीजेपी को उन बूथों पर भी काफी जबरदस्त सफलता मिली है, जहां पार्टी लगातार चुनाव हारती रही है. इन बूथों पर बीजेपी को वहां के मतदाताओं की कुल संख्या के 60 से 70 फीसदी लोगों को सदस्य बनाने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि 13 अगस्त तक नए और पुराने मिलाकर कुल एक करोड़ 36 लाख 36 हजार 316 सदस्य बने हैं. यह देश में बीजेपी के सदस्यों की संख्या का 30 फीसदी है.
बंसल ने बताया कि 26 से 31 अगस्त तक सक्रिय सदस्यों का सत्यापन किया जाएगा. एक सितंबर से शुरू होने वाले बूथ, मंडल और जिले के संगठनात्मक चुनाव छह दिनों में खत्म हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलों, बूथों और घरों में राष्ट्रध्वज फहरा कर जनता को यह भी बताया जाएगा कि कश्मीर सही मायने में आजाद हुआ है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा को करारी शिकस्त देने के बाद अब बीजेपी ने उनके कोर वोट बैंक को अपने साथ मिलाने की कवायद की है. बीजेपी ने सूबे में सदस्यता अभियान के जरिए बसपा के जाटव और सपा के यादव वोट बैंक पर ज्यादा फोकस किया है. इसी का नतीजा है कि बीजेपी से जुड़ने वाले लोगों में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय देश के लिए एक एतिहासिक फैसला है. इससे देश भर में एक उत्साह है, जिसके चलते लोग बीजेपी के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा ने यादव और बसपा ने जाटव समुदाय के मतदाताओं को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. यही वजह है कि अब ये समुदाय भी इन दलों की सच्चाई से वाकिफ हो गए हैं.