scorecardresearch
 

योगी के विधायक बोले, कानून आने तक बच्चे पैदा करते रहें हिंदू भाई, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि हिंदुओं को तब तक बच्चे पैदा करना बंद नहीं करना चाहिए, जब तक कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू ना हो जाए.

Advertisement
X
फाइल फोटो (विकम सैनी)
फाइल फोटो (विकम सैनी)

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक और विधायक ने विवादास्पद बयान दे दिया है. भाजपा विधायक ने हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि हिंदुओं को तब तक बच्चे पैदा करना बंद नहीं करना चाहिए, जब तक कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू ना हो जाए. इससे पहले भी मुजफ्फरनगर के खतौली विधायक इस तरह के विवादास्पद बयान दे चुके हैं.

उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आ जाता, मेरे हिंदू भाइयों तुम्हें छूट है. तुम्हें बच्चे पैदा करना जारी रखना चाहिए.' उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू दो बच्चे वाली नीति को अपनाते हैं, लेकिन दूसरे ऐसा नहीं करते. कानून सबके लिए समान होना चाहिए.

गौरक्षकों का विवादित बयान- जहां गौ हत्या देखेंगे गोली मार देंगे, कानून की परवाह नहीं

Advertisement

इतना ही नहीं विधायक ने ये भी कहा कि 'जब हमारे दो बच्चे थे तो मेरी पत्नी ने कहा कि हमें तीसरे बच्चे की जरूरत नहीं है, लेकिन मैंने कहा कि हमारे चार से पांच बच्चे होने चाहिए'. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

BJP विधायक के बिगड़े बोल- जो RSS से जुड़ा नहीं वो असली हिंदू नहीं

इससे पहले भी उन्होंने हिंदू राग अलापा था. हाल ही में जनवरी में उन्होंने कहा था कि भारत हिंदुओं के लिए है और इसलिए इसे हिंदुस्तान के नाम से जाना जाता है. हालांकि उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि यह बयान मुस्लिमों के खिलाफ नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ था. बता दें कि वो 2013 मुजफ्फरनगर दंगा मामले में आरोपी रहे हैं और उन्होंने उस दौरान गायों को मारने और अपमानित करने वाले लोगों को पीटने की धमकी थी थी.

Advertisement
Advertisement